*बदरा के दिनेश सिंह के घर  पर चला प्रशासन का बुलडोजर*

*शासकीय भूमि पर वर्षों से था अतिक्रमण*


जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना कोतमा भालूमाडा के अंतर्गत ग्राम बदरा  में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब पूरे जिले का पुलिस प्रशासन व राजस्व हमला बदरा निवासी दिनेश सिंह के खेपी टोला स्थित घर और बाड़ा को गिराने के लिए पहुंच गए प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को दलबल सहित पहुंचकर दिनेश सिंह द्वारा बनाए गए बाड़ा घर में बुलडोजर चलाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की ने बताया कि दिनेश सिंह पिता स्वर्गीय देवी दिन सिंह के द्वारा शासन की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था जिस पर तहसीलदार न्यायालय ने विधिवत कार्यवाही करते हुए आदेश पारित किया था जिसके परिपालन में आज पुलिस और राजस्व अमला मिलकर कार्यवाही कर रही है यह संपत्ति लगभग 23 लाख रुपए की आकी गई है शासकीय भूमि में अतिक्रमण मामले में तत्काल कार्रवाई की जाती है उसी के तहत कार्यवाही की जा रही है ज्ञात हो कि उक्त मामले में यह जन चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व दिनेश सिंह के पुत्र दीपू सिंह का रेता के मामले में भालूमाडा में पदस्थ पुलिस मनोज नामदेव के साथ वाद विवाद और हां थापा पाही हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उसके बाद मुकदमा भी दर्ज हुआ था उसी के परिपेक्ष में यह कार्यवाही की गई है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours