*आमाडांड बरतराई खदान के उपक्षेत्रीयप्रबंधक द्वारा जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किए गया उलंघन* 


*विधानसभा कोतमा निर्वाचन आयोग अधिकारी के पास हुई शिकायत , हो कार्यवाही -श्रीकांत शुक्ला*




जमुना कोतमा हिन्द कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कोतमा विधानसभा निर्वाचन आयोग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महोदय कोतमा को शिकायती पत्र लिखकर बताया कि महोदय निवेदन है की श्री अजीत सिंह डाटा एंट्री ऑपरेटर विगत छः वर्षों से बरतराई खदान में बिलिंग छुट्टी सिक लिव मेडिकल एवम टेंडरिंग का कार्य बरतराई खदान में सेंसटिव पद पर कार्य कर रहे थे किंतु भ्रष्टचार की काफी सिकायते उनके खिलाफ विजिलेंस म विभाग में की गई थी जिसके कारण उनको सेंसटिव पद से स्थानांतरण कर टेबल चेंज कर दिया गया  वह इंटक कांग्रेस का पदाधिकारी भीं पूर्व में था।चुकी:अजीत सिंह का स्थानांतरण दिनांक 06/10/23 को हुआ था और आचार संहिता दिनांक 10/10/23 को लगा था किंतु किसी कांग्रेस के  चुटपुजिये नेता द्वारा उपक्षेत्रीय प्रबंधक के ऊपर दबाव बनाकर 11/10/23 को स्थानांतरण अगले आदेश तक  रोक लगा दिया गया जिससे श्रमिको में काफी आक्रोश व्यप्त है चुकी यह स्थानांतरण कांग्रेस के किसी चुटपुजिए  नेता के दबाव में आचार संहिता लागू होने के बाद उपक्षेत्रीयप्रबंधक द्वारा रोका गया है जो जिला निर्वाचन आयोग के नियमो एवं निर्देशों का उलंघन है।


हिन्द कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने मांग किया है कि जिला निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के नियमावली के आदेश का पालन करवाते हुए श्री अजीत सिंह का स्थानांतरण दिनांक 6.10.2023 को जो स्थानांतरण पत्र जारी हुआ था उसका अनुपालन सुनिश्चित अभिलंब कराया जाए अन्यथा हिंद कोयला मजदूर सभा जिला और निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग और आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सात दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं करती है तो जिला निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग और कोतमा विधानसभा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करवाने के लिए महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संघ द्वारा धरना दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी निर्वाचन आयोग के पालन न करने वालों अधिकारियों की होगी

श्री शुक्ल ने इसकी शिकायत एसडीएम के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर मध्य प्रदेश निर्वाचन अधिकारी भोपाल भारत सरकार निर्वाचन अधिकारी नई दिल्ली सी एम डी बिलासपुर विजिलेंस बिलासपुर महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र कार्मिक प्रबंधक जमुना कोतमा  क्षेत्र को देते हुए स्थानांतरण की छाया प्रति स्थानांतरण निरस्त की छाया प्रति महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को दिए गए आवेदन की प्रति संलग्न की है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours