*मजदूरों के हक के लिए सभी यूनियनों को वृहद हड़ताल करना पड़ेगा _श्रीकांत शुक्ला*



जमुना कोतमा हिंदू कोयला मजदूर सभा एसएमएस जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि संयुक्त ट्रेड यूनियन के सहमति से 11वां वेतनमान लागू किया गया। उसे प्रबंधन द्वारा अधर में लटका दिया गया। आज दिनांक 1 अक्टूबर को निदेशक कोल इंडिया के महाप्रबंधक(पी एंड आई आर) श्री गौतम बनर्जी ने एक मेल के माध्यम से सहायक कंपनी के प्रबंधको को जानकारी दी है कि सितंबर माह का वेतन भुगतान को अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया जाए। यह सभी कर्मचारी के लिए दुविधा की बात हो गई। इस माह में कई धार्मिक कार्य दुर्गा पूजा आदि होने हैं। जिससे मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। इस अधर में लटके हुए मजदूरों के वेतनमान को दिलाने के लिए जो एक बार प्रबंधन एवं संयुक्त यूनियन द्वारा सर्वसम्मति से वेतनमान निश्चित हो चुका है। वह नहीं बदल जाए यह हमें कतई गवारा नहीं है। हम सभी यूनियन को संगठित होना होगा मजदूरों के भलाई के लिए यह मन में विचार नहीं लाना होगा ,कि यह मेरे यूनियन का है या अन्य यूनियन का। हमारे मजदूर भाई आंदोलन के लिए कमर कसे हुए हैं। इसलिए सभी संघ के पदाधिकारियों,ट्रेड यूनियन नेताओं सभी एक जुट होकर आंदोलन करें। यह हड़ताल कब करनी है कितने दिन की करनी है उसके लिए मुझे अवगत कराऐ। मै सदैव पंक्ति में आगे खड़ा मिलूंगा। मजदूर एकता जिंदाबाद। हिंद मजदूर सभा जिंदाबाद

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours