*जन अभियान परिषद के नेतृत्व में सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट अंतर्गत पेसा की कामयाबी खुशियों की चाबी पुस्तक वितरण सेक्टर 1 निगवानी में किया गया* 



जमुना कोतमा आज दिनांक 2/10/2023 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवम सांख्यिकीय विभाग मध्य प्रदेश द्वारा सेक्टर क्रमांक 1 निगवानी ग्राम पंचायत 6 पंचायत के 12 ग्राम में पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से होने वाले सामाजिक आर्थिक लाभों पर आधारित लघु पुस्तिका अनुसूचित जनजाति वर्ग के परिवारों तक इस पुस्तक एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू छात्रों के द्वारा वितरण किया गया   उक्त पुस्तिका वितरण में परामर्शदाता पार्वती वर्मा के द्वारा स्वयं छात्रों के साथ उनके आवंटित गांव में पहुंचकर 

सेक्टर क्रमांक 1


 पुस्तक वितरण करवाया गया उक्त वितरण में एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू छात्र जूली गौतम प्रिया सिंह धनंजय प्रजापति कामता जायसवाल शिवकुमार प्रजापति कांति केवट दयावती केवट भगवानिया प्रजापति रचना नामदेव रश्मि सरस्वती शर्मा कमलेश सिंह पूजा तिवारी सिद्धार्थ मिश्रा छात्र अपने आवंटित ग्राम में पेसा की कामयाबी खुशियों की चाबी पुस्तक का वितरण किया गया एवं गोड़ारू ग्राम पंचायत में ग्राम सभा में सहभागिता की गई साथ वहां उपस्थित लोगों को पेश एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की गई परामर्शदाता पार्वती वर्मा विकासखंड कोतमा

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours