विभागीय योजनाओं में अधिकारी तथा मैदानी अमला सक्रिय रह उत्कृष्ट प्रदर्षन सुनिष्चित करें - कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना 


मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का हितलाभ वितरण तथा योजनाओं के संबंध में की गई समीक्षा 


अनूपपुर 05 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत हितलाभ वितरण का संभाग स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में अनूपपुर जिले में आगामी समय में संभावित है। इसी दिवस में नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितलाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए समय पूर्व सभी विभागीय अधिकारी कार्यक्रम के आवश्‍यक तैयारियां अपने स्तर पर सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री विवेक के.व्ही., एसडीएम कोतमा श्री एम.आर. कोल तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  

बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवष्यक मॉनीटरिंग अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय मैदानी अमला अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग अंतर्गत अनुपयोगी भूमि-भवन की इन्ट्री संबंधित प्रबंधन पोर्टल में इन्ट्री कराएं। बैठक में खरीफ सीजन के उपार्जन केन्द्र भण्डारण, परिवहन व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आगामी 09 दिसम्बर को जैतहरी तथा 14 दिसम्बर को पुष्पराजगढ़ में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में पंजीकृत जोड़े तथा व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की गई। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने संबंधित जनपद एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में आयुष्मान कार्ड तथा संबल योजना के तहत पंजीयन की समीक्षा की गई तथा पंजीयन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए सर्व संबंधितों को कलेक्टर ने आगामी एक सप्ताह में प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत आगामी 08 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने के संबंध में नियत तिथि के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की विधानसभावार समीक्षा की गई। अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनसंख्या के दो प्रतिशत वृद्धि के हिसाब से विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ अंतर्गत बीएलओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी छूटे हुए तथा नव मतदाताओं को आवेदन प्राप्त करने तथा मतदाता सूची से अपात्र लोगों के नाम हटाने, संशोधन व परिवर्तन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त करने के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours