ब्यूरो रिपोर्ट लतीफ अहमद सिद्धिकी 9617794257
 हर एक मतदाता महत्वपूर्ण आगामी दिवसों में स्वीप गतिविधियों में लाएँ तेज़ी- आयुक्त

बसों की भी करें जाँच, निगरानी दल सक्रियता बढ़ाएँ - प्रेक्षक
अनूपपुर 14 अप्रैल 2019/ शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु निर्वाचन 29 अप्रैल को होना है।जिसके लिए 2 सप्ताह का समय शेष है राज नैतिक प्रचार गतिविधियों में भी तेज़ी आ रही है। इसलिए आवश्यक है कि निगरानी दल सघनता से जाँच करें। आगामी दिवसों में निगरानी के साथ साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी तेज़ी लाना आवश्यक है, हर एक मतदाता तक पहुँच स्थापित कर मतदान के लिए प्रेरित करने के अभियान में सतत रूप से प्रयास करते रहें। आयुक्त शहडोल संभाग शोभित जैन लोकसभा क्षेत्र शहडोल में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा हेतु अमरकंटक में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।इस दौरान आपने शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत उपस्थित समस्त विधानसभा क्षेत्रों से सम्बंधित ज़िला निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था एवं पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। दिव्यांग जनो हेतु व्हील चेयर हर मतदान केंद्र में उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्थित दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी होनी चाहिए एवं उनके आवागमन की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।आयुक्त ने कहा फ़ोटो मतदाता पर्ची वितरण के समय मतदाताओं को आमंत्रण पत्र दें एवं आवश्यक रूप से मतदान करने का आह्वान करें। इस दौरान हर सेक्टर अधिकारी की गाड़ी में जीपीएस लगवाने के सम्बंध में की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा भी की गयी।   प्रेक्षक संसदीय क्षेत्र शहडोल ( विधानसभा क्षेत्र कोतमा पुष्पराजगढ़ अनूपपुर एवं जैतपुर) रंजन कुमार ने एफ़एसटी एवं एसएसटी दल द्वारा अब तक की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि आगामी दिवसों में सभी निगरानी दल सक्रिय रहें एवं नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। आपने कहा प्राप्त शिकायतों पर निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने हेतु सजग एवं सचेत रहना आवश्यक है। आपने बसो की भी विधिवत जाँच करना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।  रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र शहडोल तथा कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियाँ सतत रूप से संचालित की जा रही हैं। हर एक मतदाता तक पहुँच स्थापित कर उन्हें प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली, मैराथन, दीपोत्सव, चुनावी पाठशाला, मतदाता संवाद, रंगोली, सामूहिक मतदाता शपथ आदि विविध गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आगामी दिवसों में और तेज़ी लायी जाएगी एवं आमंत्रण पत्र दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। आपने बताया मतदान दलों को दो प्रशिक्षण पूर्ण हो चुके हैं एवं तृतीय प्रशिक्षण 16 अप्रैल से दिया जाएगा। इस दौरान मतदान दलों के सभी संशयों एवं शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। निगरानी दलों को निर्देशानुसार सघन निगरानी के लिए निर्देशित कर दिया जाएगा।

     
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज एसपी सिंह, प्रेक्षक संसदीय क्षेत्र शहडोल (विधानसभा क्षेत्र जयसिंह नगर, बांधवगढ़, मानपुर एवं बड़वारा) प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव, पुलिस प्रेक्षक सेंथिल अवूदाई कृष्णा राज एस, कलेक्टर शहडोल ललित दाहिमा, कलेक्टर उमरिया स्वरोचिश सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जे एस राजपूत, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार सौरभ, पुलिस अधीक्षक उमरिया सचिन शर्मा, व्यय प्रेक्षक जी धर्मराज समेत संसदीय क्षेत्र शहडोल अंतर्गत स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours