ब्यूरो रिपोर्ट लतीफ अहमद सिद्धिकी 9617794257




अनूपपुर 15 अप्रैल 2019/ लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा सतत रूप से अवैद्य मदिरा निर्माण संग्रह एवं परिवहन पर निगरानी रख कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन ने बताया कि अवैध मदिरा निर्माण विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की  टीम द्वारा सोमवार 15 अप्रैल को वृत्त राजनगर मे झीमर नाला किनारे जंगल में गश्त एवं दविश के दौरान लगभग 500 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा प्राप्त हुई जिसे ज़ब्त कर अज्ञात व्यक्ति के  ‌विरूध आबकारी एकट के तहत प्रकरण कायम किया गया है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक के के उईके, आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आरक्षक अरविंद द्विवेदी महबूब ख़ान शामिल रहे। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 28000 रुपये है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours