*जन अभियान परिषद अनूपपुर के नेतृत्व में सेक्टर स्तरीय पेसा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न*

जमुना कोतमा

 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग म.प्र.) के नेतृत्व में वि.ख.अनूपपुर सेक्टर क्रमांक 3 क़े जनपद पंचायत बदरा मे सेक्टर स्तरीय पेसा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला  का आयोजन किया जिसमें बदरा सेक्टर के 10 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक पेसा मोबिलाइजर, पेसा समिति सदस्य, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र एवं समाजसेवी तथा स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए।



उक्त प्रशिक्षण में सीईओ जनपद बदरा सुश्री उषा किरण मैडम, जिला समन्वयक श्री उमेश कुमार पांडे जी,पेसा एक्ट विकासखंड समन्वयक बलराम बैगा जी,  नवांकुर प्रतिनिधि श्री रमेश द्विवेदी जी, विजय शर्मा जी, परामर्शदाता श्रीमती शारदा चौरसिया, शिवानी सिंह जी की 

 उपस्थिति में सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र में सीईओ मैडम जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया, प्रशिक्षण के सभी सत्र क्रमश विषयवार संबंधित प्रशिक्षकों द्वारा लिया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नो का समाधान किया गया।

अंतिम सत्र में नजरी नक्शा एवं टैरोकार्ड के माध्यम से पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा के व्यवस्थित रूपरेखा की जानकारी प्रदान किया गया एवं समापन सत्र में प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर प्रमाण पत्र जिला समन्वयक एवं पेसा ब्लॉक समन्वयक द्वारा वितरित किया गया परामर्शदाता शारदा चौरसिया विकासखंड अनुपपुर 

सेक्टर क्रमांक 3

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours