*आगामी त्यौहार व निर्वाचन को दृष्टिगत रख आवश्‍यक सुरक्षा प्रबंध होंगे सुनिश्चित*


*जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में चर्चा उपरान्त लिए गए निर्णय* 


अनूपपुर 14 जून 2022 - आगामी विभिन्न त्यौहारों, त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 एवं जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन व शांति समिति के सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 


बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से आगामी विभिन्न त्यौहारों एवं त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के संबंध में जिले में शांति व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। सदस्यों द्वारा चर्चा में अवगत कराया गया कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्‍य से विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों द्वारा नियमित भ्रमण पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी तथा संदिग्ध असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर निगरानी रखी जाएगी व आगामी विभिन्न त्यौहारों एवं आम निर्वाचन के दौरान आवश्‍यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों व कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को आपसी समन्वय से क्षेत्रांतर्गत आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के सभी प्राथमिक, सामुदायिक तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आकस्मिक चिकित्सा हेतु पर्याप्त चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग क्षेत्रांतर्गत थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के माध्यम से जिले के सभी नागरिकों से पूर्ण सद्भाव एवं शालीनता के साथ त्यौहार मनाए जाने व प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की गई।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours