।छत्तीसगढ़  के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए। शनिवार (21.05.2022) को रायपुर  में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को वित्तीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों में मुख्य रूप में बबिता नथानी(कांग्रेश साचिव) और पार्षद सुनील चंद्राकर  उपस्थित रहे। जिनका सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महिला वित्तीय प्रशिक्षण के प्रयास की सराहना करते हुए वित्तीय प्रबंधन के महत्व को समझा। इस कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण में वीडियो के द्वारा लोगों को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न तरीकों जैसे बचत, खर्चे, सरकारी योजनाओं के 



 विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों जैसे सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर, मास्क इस्तेमाल का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्था के रिजनल मैनेजर संदीप कुमार श्रीवास्तव, नीरज ओझा (सीन्यर ऑडिट मैनेजर)डिविज़नल विकाश मोहंती , एरिया मैनेजर सौरभ मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर अमित शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार संदीप कुमार श्रीवास्तव ने माना।।  फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस आरबीआई द्वारा पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है, जिसने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा है बल्कि यह कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का लगातार निर्वहन कर रहा है।  फोटो - प्रशिक्षण में अतिथियों का सम्मान करते हुए।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours