*स्प्रिंकलर सिंचाई से गेहूं की खेती बनी लाभप्रद*


*सिंचाई सुविधा होने से कृषक उदयभान सिंह ग्रीष्मकाल में भी ले रहे चना और उड़द की फसल*


अनूपपुर जिले के विकासखण्ड कोतमा के ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम पिपरिया निवासी कृषक श्री उदयभान सिंह पिता श्री वंषधारी गोंड़ 7.203 हेक्टेयर कृषि भूमि के मालिक हैं। वह अपने कृषि भूमि पर खरीफ सीजन में ही धान की फसल ले पाते थे, परन्तु जब उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त हुई तो उन्होंने अपने कृषि कार्य में सिंचाई के साधन बढ़ाने तथा उन्नत तकनीक से कृषि कार्य को करने के लिए विभागीय योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में स्प्रिंकलर सेट अनुदान पर प्राप्त किया। जिससे उनके सिंचाई रकबे में वृद्धि होने से खरीफ फसलों के साथ-साथ उन्हें रबी एवं ग्रीष्मकालीन फसलों में गेहूं, चना एवं उड़द की उपज प्राप्त होने लगी। जिससे कृषक श्री उदयभान सिंह लाभान्वित होने लगे। उन्होंने स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति का पूरी सिद्दत के साथ इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें अपने कृषि व्यवसाय को लाभप्रद बनाने में सहयोग प्राप्त हुआ। वर्तमान में स्प्रिंकलर सेट के आ जाने से कृषक श्री उदयभान सिंह की फसलों में कम पानी लगने से सिंचित रकबे में वृद्धि हुई है, जिससे कृषक श्री उदयभान अब रबी एवं ग्रीष्मकालीन फसलों से पहले की अपेक्षा अब अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने अब खेती, किसानी के कार्य में उन्नत तकनीक अपनाकर नए-नए प्रयोग करने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि स्प्रिंकलर सिंचाई खेती के लिए वरदान है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शासन की विकासशील योजना से अनेकों किसानों की दशा एवं दिशा में बदलाव हुआ है। अब किसान पारम्परिक खेती से हटकर नई तकनीक को अपनाकर खेती से लाभान्वित हो रहे हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours