*आपदा में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभप्रद -खाद्य मंत्री श्री सिंह*


*जिले के 7 हजार 236 किसानों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 7 करोड़ 78 लाख के फसल बीमा दावा का सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान किया हितलाभ*


अनूपपुर 12 फरवरी 2022/ आपदा में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभप्रद है। जिले में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग खेती-किसानी का कार्य करते हैं, परन्तु फसल बीमा कराने के कार्य में लापरवाही बरतते हैं जिसके कारण प्राकृतिक आपदा में उन्हें कृषि कार्य में नुकसानी उठानी पड़ती है। सभी कृषकों को चाहिए कि वह सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कृषि उपज मण्डी प्रांगण अनूपपुर में खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। 


। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह सिंग्राम, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहेरिया, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एन.डी. गुप्ता, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ प्रशासकीय समिति के प्रधान श्री हीरा सिंह श्याम, श्रीमती रश्मि खरे, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री गजेन्द्र सिंह, अनिल पटेल, श्रीमती रमा मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण, कृषकगण तथा पत्रकारगण उपस्थित थे। 

  खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के यशस्‍वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ग्राम पंचायतों के कार्य ग्रामवासियों की सामूहिक सहभागिता से ग्रामसभा को और सशक्‍त कर कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के बीमाकृत किसानों को आपदा से नष्ट हुई फसल के लिए फसल बीमा अंतर्गत बीमा दावा राशि का भुगतान कर राज्य शासन ने राहत देने का बड़ा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने जिले के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम को जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह तथा पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह सिंग्राम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के संबंध में उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता ने जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कृषि विस्तार अधिकारी श्री वर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन मण्डी सचिव श्री रविन्द्र सिंह ने व्यक्त किया


कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण*


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 का फसल बीमा दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बैतूल में आयोजित कार्यक्रम का जिला स्तरीय समारोह में बड़ी स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संबोधित किया। बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने संबोधित किया तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया, जिसे देखा एवं सुना गया। 


*जिला स्तर पर वितरित किए गए हितलाभ



 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्रदेश के 49 लाख फसल बीमा दावों का कृषकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान बैतूल स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के खाते में सीधे अंतरित की गई। अनूपपुर जिले के 7 हजार 236 किसानों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 7 करोड़ 78 लाख के फसल बीमा दावा का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रतीकात्मक रूप से खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा ग्राम परसवार के श्री चन्द्रभान सिंह, चचाई के श्री मनमोहन सिंह, मेड़ियारास के श्री शिवकुमार पटेल, मझगवां के स्वामीदीन, कोतमा के भोला प्रसाद पाण्डेय, ग्राम रेउला के कमल सिंह को हितलाभ का डमी चेक प्रदान किया गया

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours